सौ साल बाद आ रही है भद्रा रहित राखी, नोट करें चौघड़िया अनुसार राखी बांधने का समय।
धर्म/ज्योतिष। इस बार 100 साल बाद भद्रा रहित निर्विघ्न राखी 9 अगस्त को मनाई जाएगी। इसके चलते पूरे दिन बहन-भाई की कलाई पर रेशम की डोर बांध सकेगी। भ्रदा में राखी बांधना और होलिका दहन निषेध बताया गया है।भाई-बहन के स्नेह के पर्व पर दुर्लभ नवपंचम योग भी रहेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग भी दोपहर 2.24 बजे तक रहेगा।साथ इस दिन सूर्य व बुध कर्क, चंद्र मकर, मंगल कन्या, गुरु एवं शुक्र मिथुन, राहु कुंभ व केतु सिंह राशि में रहेगा।
ज्योतिर्विद् विनायक त्रिवेदी के अनुसार रक्षा बंधन श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को भद्रा रहित तीन मुहूर्त या उससे अधिक व्यापिनी पूर्णिमा तिथि को अपरान्ह व व प्रदोष काल में मनाया जाता है।
पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2.12 बजे से 9 अगस्त को दोपहर 1.24 बजे तक रहेगी।
भद्रा भी पूर्णिमा के साथ 8 अगस्त को शुरू होकर रात 1.49 बजे तक रहेगी। सूर्योदय से पहले भद्रा के समाप्त होने से पर्व इस बार निर्विघ्न रूप से मनाया जाएगा।
9 अगस्त को श्रवण नक्षत्र और चंद्रमा मकर राशि में रहेगा। इसके स्वामी शनि है और इस दिन शनिवार है।
शास्त्रों के अनुसार श्रवण नक्षत्र के अधिपति विष्णु एवं सौभाग्य योग के अधिपति ब्रह्मा हैं। इसके चलते यह पर्व सृष्टि के निर्माता ब्रह्मा एवं जगत के पालनहार भगवान विष्णु के साक्षी में मनेगा।
चौघड़िया अनुसार राखी बांधने का समय —
शुभ : सुबह 07.39 से 09.16 बजे तक।
चर : दोपहर 12.29 से 02.06 बजे तक।
लाभ : दोपहर 2.07 से 03.43 एवं शाम 6.56 से 8.20 बजे तक।
अमृत : दोपहर 3.44 से शाम 05.20 बजे तक।
ताजा समाचार (Latest News)
फिर पुलिस पर हमला, अतिक्रमण करने वालों ने टीआई को मारा त्रिशूल
चैत्र नवरात्रि में कब है सर्वार्थसिद्धि योग, कहां होगी विशेष पूजा अर्चना
हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा… जानिए क्या है इसका मतलब